तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर किया हमला, मौत

Leopard attacks five-year-old girl, dies in Gujarat
तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर किया हमला, मौत
गुजरात तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर किया हमला, मौत

डिजिटल डेस्क, गोधरा (मध्य गुजरात)। गुजरात के घोघंबा तालुका के वाव कुली गांव में तेंदुए के हमले से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है।

जिला वन संरक्षक (गोधरा) एम.एल. मीणा ने आईएएनएस को बताया, बुधवार रात पांच साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया। देर रात तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम बच्ची के शव को बरामद करने में सफल रही, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उसी रात, तेंदुए को पकड़ने के लिए नौ पिंजरों को रखा गया है।

लड़की की दादी मणिबेन ने मीडिया को बताया, बुधवार की रात बच्ची अपनी मां की गोद में खाना का रही थी। जब उसने और खाना मांगा तो मैं किचन में गयी। इस दौरान तेंदुआ हमला कर बच्ची को ले गया। मैंने तीन-चार घरों तक तेंदुए का पीछा किया लेकिन अपने पोती को बचा नहीं सकी।

हाल के दिनों में तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो तेंदुओं को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया था। दोनों निगरानी में हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Sept 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story