किसान के ऊपर तेंदुए ने किया हमला, बाल-बाल बचा

Leopard attacked the farmer, narrowly escaped
किसान के ऊपर तेंदुए ने किया हमला, बाल-बाल बचा
अजयगढ किसान के ऊपर तेंदुए ने किया हमला, बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। वनपरिक्षेत्र अजयगढ अंतर्गत ग्राम थरके पुरवा में दिनांक २२ फरवरी को दोपहर लगभग ३ बजे किसान धर्मेन्द्र यादव पिता बाबू सिंह यादव निवासी थरके पुरवा के ऊपर एक तेदुए ने अचानक हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार धर्मेन्द्र यादव उम्र 36 वर्ष अपने खेत में पानी लगाने सिमरा हार गया था तथा खेत में ऊंचाई पर था। उसी समय अचानक एक तेंदुए ने नीचे तरफ  से आकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे उसके सिर एवं पैरों में तेंदुए के पंजे से गहरे घाव हैं। किसान ने बताया कि जब तेंदुआ ने दोबारा वार करना चाहा तो मैंने उसके दोनों पैरों को पकड कर नीचे की तरफ  फेंका तथा वहां से भाग गया। जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी जिस पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्राधिकारी अजयगढ नीलेश प्रजापति भी अस्पताल पहुंचे तथा घायल की जानकारी ली। 

Created On :   23 Feb 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story