कोटगुल के किसानों ने दी विधायक के दफ्तर पर दस्तक 

Kotgul farmers knocked on the MLAs office
कोटगुल के किसानों ने दी विधायक के दफ्तर पर दस्तक 
किसान धान बिक्री से वंचित  कोटगुल के किसानों ने दी विधायक के दफ्तर पर दस्तक 

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली) । आदिवासी विकास महामंडल द्वारा तहसील के कोटगुल गांव में समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र आरंभ किया गया है। इस केंद्र में धान खरीदी की सीमा केवल 25 हजार क्विंटल रखी गयी, जो पूरी हो गयी। अब भी क्षेत्र के 200 से अधिक किसानों ने अपने धान की बिक्री इस केंद्र में नहीं की है। इस कारण केंद्र की धान खरीदी सीमा बढ़ाने के साथ पट्टा धारक किसानों का पंजीयन धान बिक्री के लिए करने की मांग परिसर के नागरिकों ने विधायक कृष्णा गजबे को सौंपे ज्ञापन से की है। कोटगुल क्षेत्र के नागरिकों ने मंगलवार को विधायक दफ्तर पर दस्तक देकर समस्याओं का निवारण करने की मांग की है। अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, कोटगुल के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र के तहत क्षेत्र के 48 गांवों का समावेश किया गया है। बावजूद इसके केंद्र की खरीदी सीमा केवल 25 हजार क्विंटल रखी गयी। वर्तमान में यह सीमा खत्म हो गयी है। फलस्वरूप खरीदी केंद्र बंद होने की कगार पर है। अब भी क्षेत्र के 200 से अधिक पंजीकृत किसानों ने अपने धान की बिक्री नहीं की है। केंद्र की धान खरीदी सीमा 45 हजार क्विंटल करते हुए पट्टा धारक किसानों का पंजीयन भी धान बिक्री के लिए करने की मांग इस समय की गयी। इस समय कोटगुल की सरपंच मंजूषा कुमरे, मोठाझेलिया के सरपंच ज्ञानदास मडावी, नारदसिंह फुलारे, दिलीप कोवाची, रामलाल कुमोटी, ग्रामसभा अध्यक्ष अनिल कुंजाम, नीलकंठ जाडे, जीतेंद्र विनायक, चिंताराम सोनकुंवर, निर्मल कुंजाम आदि समेत अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

 

Created On :   1 Feb 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story