MP Coronavirus: कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले पत्रकार को Covid-19, टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए एक पत्रकार को कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले लंदन से आई उनकी बेटी को भी कोरोना पॉजिटव पाया गया था। 20 मार्च को अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपने से पहले कमलनाथ ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम हाउस में आयोजित की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दर्जनों पत्रकार शामिल हुए थे। दिल्ली से इस घटनाक्रम को कवर करने आए कुछ पत्रकार भी इसमें मौजूद थे। इनके अलावा कई मंत्री, विधायक और सरकार के पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के कई लोग भी कॉन्फ्रेंस शामिल हुए थे।
10 लोगों का किया गया था कोरोना टेस्ट
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार की बेटी हाल ही में लंदन से दिल्ली के रास्ते भोपाल लौटी थी। शताब्दी एक्सप्रेस में अपनी बहन के साथ दिल्ली से भोपाल आने वाले उनके भाई को टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है। भोपाल सीएमएचओ ने कहा कि पत्रकार की बेटी को पॉजिटिव पाए जाने के बाद ICMR की गाइडलाइन के तहत उनके करीबी 10 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से केवल उनके पिता को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार होम क्वारनटीन
वहीं मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के सेक्रेटरी पी नरहरी ने पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों को होम क्वारनटीन होने के लिए कहा है जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर में चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि उज्जैन में 65 वर्षिय एक महिला की कोरोनावायरस से मौत हो गई। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और शिवपुरी में कोरोनावायरस के मामने सामने आए हैं।
क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
1) हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए.
2) अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
3) हाथों से बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचे.
4) भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
5) खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढक कर रखें.
6) जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.
7) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी हो तो फेस मास्क लगाए
8) पब्लिक प्लेसेज में लिफ्ट का बटन और दरवाजों के हैंडल जैसी चीजों को छूने से बचे
Created On :   25 March 2020 11:55 AM GMT