अंकुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संचालित प्राणवायु अवार्ड से जुड़े!

Join the Pranavayu Award conducted under the Ankur tree plantation program!
अंकुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संचालित प्राणवायु अवार्ड से जुड़े!
प्राणवायु अवार्ड अंकुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संचालित प्राणवायु अवार्ड से जुड़े!

डिजिटल डेस्क | दमोह अंकुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि व प्राणवायु को समृद्ध करने हेतु जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा प्राणवायु पुरस्कार की अवधारणा तैयार की गई है। योजना में प्रतिभागियों को वायुदूत मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को योजना की अवधि में कम से कम 1 पौधे का रोपण स्वयं के संसाधन से करना है तथा रोपित पौधों का फोटोग्राफ ऐप पर अपलोड करना होगा। रोपित पौधा किसी देशज वृक्ष की श्रेणी का होना चाहिए बहुवर्षीय झाड़ियां- जैसे कनेर, गुड़हल इत्यादि की श्रेणी के पौधे मान्य नहीं होंगे। इनमें रोपित पौधे की देखभाल रोपण एवं पौधे की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करना होगी।

पौधरोपण के 30 दिवस उपरांत प्रतिभागी को दोबारा उसी पौधे का नवीन फोटोग्राफ ऐप पर अपलोड करना होगा। पौधे के विकास हेतु प्रतिभागी को देखभाल एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी होगी। यह योजना मध्य प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में ही प्रभावी होगी। कंप्यूटर आधारित लाटरी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों में से जिलेवार विजेताओं का चयन किया जाएगा। चयनित विजेताओं द्वारा लगाए गए पौधों का वास्तविक सत्यापन जिला नोडल अधिकारी द्वारा वेरीफायर के माध्यम से कराया जाएगा। विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जाएगा इन विजेताओं को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। समस्त प्रतिभागियों को योजना में सहभागिता के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। समस्त प्रतिभागी दी गई लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल में https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation के माध्यम से ऐप डाऊनलोड कर सकते है।

Created On :   27 Aug 2021 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story