Coronavirus: लॉक डाउन में सड़क पर घूमने वालों की पुलिस ने ली क्लास, बताया- समाज का दुश्मन
डिजिटल डेस्क, मंदसौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू (Janta curfew) के लिए आव्हान किया था। वहीं शाम को पांच बजे घंटी, थाली और शंख बजाकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों को शुक्रिया कहने को कहा था। हालांकि कई लोगों ने इसे मजाक में लिया। मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में लोग पूरे दिन घर पर रहे, लेकिन शाम को ऐसे निकले जैसे कोरोनावायरस खत्म हो गया।
"मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा"
शाम के समय मंदसौर की सड़कों पर भीड़ इकट्ठा होने लगी, जबकि शहर में 25 मार्च तक लॉकडाउन है। पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों पर असर देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस ने सबक सिखाने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया। मंदसौर पुलिस ने कुछ पर्चे छपवाए, जिसपर लिखा था मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।
मध्य प्रदेश, मंदसौर: कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बीच गैर जरूरी यात्रा करने वालों को सबक सीखाने के लिए पुलिस ने एक तरकीब निकाली है। उनके हाथों में एक पोस्टर थमाया गया है, जिस पर लिखा है- "मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।" #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/iH5Tr5s2rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2020
एसपी हितेश चौधरी के आदेश पर पुलिस जवानों ने जिस व्यक्ति को बेवजह सड़क पर घूमते देखा। उनके हाथों में पोस्टर देखर पहले फोटो खींची फिर उसे वॉट्सऐप पर वायरल कर दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि थोड़ी देर में सड़कें फिर खाली हो गई और लोग अपने घरों में घुस गए।
Coronavirus Disease LIVE: कोरोना पर पीएम मोदी संख्या, बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें
Created On :   23 March 2020 11:59 AM IST