रक्षा: हाइफा, तेल अवीव में 'महत्वपूर्ण लक्ष्यों' को मिसाइल और ड्रोन से बनाया निशाना हूती विद्रोही

सना/यरूशलम, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को इजरायल के शहरों हाइफा और तेल अवीव में 'महत्वपूर्ण लक्ष्यों' पर 'मिसाइल और ड्रोन हमलों' की जिम्मेदारी ली। इस अटैक के कारण कथित तौर पर दिन में पूरे उत्तर-पश्चिमी इजरायल में सायरन बजने लगे।
यह पहली बार है जब हूती विद्रोहियों ने सुदूर उत्तरपश्चिमी इजरायल में हाइफा को निशाना बनाया।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा, "एक अहम टारगेट को निशाना बनाने के लिए हमने हाइफा पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।"
बता दें अल-मसीरा टीवी को हूती ग्रुप संचालित करता है।
सरिया ने कहा, "हाइपरसोनिक मिसाइल ने हाइफा में लक्ष्य को भेद दिया, क्योंकि दुश्मन (इजरायली) रक्षा प्रणालियां इसे रोकने में नाकाम रहीं।"
सरिया ने बताया कि एक अन्य सैन्य अभियान में तेल अवीव में एक 'महत्वपूर्ण लक्ष्य' के खिलाफ बम से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
हूती सैन्य प्रवक्ता ने कहा, "हम अपना सैन्य अभियान तब तक जारी रखेंगे जब तक कि फिलिस्तीनी गाजा पट्टी पर इजरायली हमला बंद नहीं हो जाता और उस पर से नाकाबंदी नहीं हटा ली जाती।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले दिन में इजराइल रक्षा बलों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हाइफा शहर, निकटवर्ती क्रायोट क्षेत्र और पश्चिमी गैलिली में सायरन बजाए गए।
इजरायली सेना ने कहा, "मिसाइल की ओर एक इंटरसेप्टर दागा गया, और संभवतः मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक लिया गया।"
हालांकि, इजरायली निवासियों की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज, साथ ही अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों के लाइव कवरेज से पता चला कि हूती मिसाइल ने इजरायली शहर को निशाना बनाया, जिससे भारी विस्फोट और आग लग गई।
इजरायल की राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के मैगन डेविड एडोम ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इस बीच, अमेरिकी सेना ने मारिब, तैज और होदेइदाह के उत्तरी प्रांतों में हूती ठिकानों पर 11 हवाई हमले किए।
हूती टेलीविजन के अनुसार, अमेरिका ने तैज में टेलीफोन नेटवर्क, होदेइदाह में हवाई अड्डे और मारिब में अग्रिम मोर्चे पर महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाया।
हूती ग्रुप और अमेरिकी सेना के बीच तनाव तब से बढ़ गया जब वाशिंगटन ने 15 मार्च को यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए ताकि समूह को लाल और अरब सागर में इजरायल और अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने से रोका जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 6:36 PM IST