ककरहटी के अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास पहुंचा जांच दल
डिजिटल डेस्क, ककहरटी नि.प्र.। ककरहटी की वार्ड क्रमांक ०२ की भाजपा पार्षद कलावती कोरी एवं अन्य लोगों द्वारा अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास की अधिक्षिका श्रीमती मीना बागरी के अनुस्थित रहने व छात्रावास में एक भी बच्चा न रहने को लेकर कलेक्टर पन्ना से शिकायत की गई थी। जिस पर आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना के जिला संयोजक द्वारा दो सदस्यीय जांच चल गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। उक्त आदेश पर जांच कमेटी दिनांक २० फरवरी २०२३ को ककरहटी पहुंची व अनुसूचित जाति कन्या जूनियर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान पाया गया कि छात्रावास में एक भी बच्ची मौजूद नहीं पाई गई साथ ही अधिक्षिका ने अपनी कमियां छिपाने के लिए संस्था के सभी रजिस्टर दिखाने से साफ तौर पर मना कर दिया। मात्र कर्मचारी उपस्थिति पंजी दिखाई गई जबकि उपस्थित पार्षद कलावती कोरी एवं अन्य लोगों द्वारा जांच टीम के समक्ष बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर की माग की गई लेकिन अधीक्षिका द्वारा दिखाने से मना कर दिया गया। वार्डवासियों ने बताया कि अधिक्षिका कभी-कभार ही छात्रावास आती है छात्रावास में कभी भी नहीं रहती है और लगभग पांच वर्षों से एक भी छात्रा छात्रावास में नहीं रहती है। इस संबंध में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत भी ग्रामीणों द्वारा कराया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने अधीक्षका का स्थानांतरण ककरहटी कन्या जूनियर छात्रावास से अन्यंत्र कराए जाने व विभागीय जांच करने की मांग की है।
इनका कहना है
हां हमें जांच हेतु आदेश प्राप्त हुआ है हमने उपस्थित पार्षद व ग्रामीणों की मोजूदगी में छात्रावास की जांच की एक भी छात्रा उपस्थित नहीं थी न ही कोई रजिस्टर अधीक्षिका दिखाने को तैयार हुई है। पंचनामा तैयार किया गया है शीघ्र ही जांच प्रतिवेदन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना को सौंप देंगे। इसमें अधीक्षका की लापरवाही है।
सनत कुमार पाण्डेय
जांच अधिकारी
Created On :   22 Feb 2023 3:56 PM IST