यूरिया की अधिक दामों में बिक्री की शिकायत के बाद शुरू हुई कृषि केंद्रों की जांच
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में कोठारी तथा वरोरा तहसील के शेगांव(बु.) स्थित कृषि कंेद्रों से यूरिया खाद की ज्यादा दरों पर बिक्री कर किसानों की आर्थिक लूट करने के मामले सामने आए है। जिसके चलते कृषि विभाग ने एक्शन मोड पर आकर तहसील कृषि अधिकारी, पंचायत समितियों के अधिकारियों को पत्र भेजकर क्षेत्र के कृषि केंद्रों की जांच पड़ताल करने के आदेश दिए गए है।
फिलहाल जिले में 11 हजार 371 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 11 हजार 371 मीट्रिक टन, डीएपी 483 मीट्रिक टन, सुपरफास्फेट 8 हजार 468 मीट्रिक टन तथा संयुक्त खाद 8 हजार 77 मीट्रिक टन है। इसके बावजूद जिले में कुछ कृषि केंद्रों में यूरिया की कमी बताकर खाद को ज्यादा दरों में बेचकर किसानों की लूट की जा रही हैं। इसी तरह वरोरा तहसील के नरेश कृषि केंद्र से कुछ दिनों पूर्व ज्यादा दरों में यूरिया की बिक्री करने का मामला कार्रवाई में सामने आया था। उसके बाद शनिवार,31 दिसंबर को बल्लारपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले कोठारी के नैना कृषि केंद्र से भी यूरिया खाद 300 रुपए में बिक्री करने संबंधी प्राप्त शिकायत पर कृषि विभाग ने नैना कृषि केंद्र संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इन दोनों घटनाओं के बाद जिले के अन्य कृषि केंद्रों से यूरिया खाद की ज्यादा दरों में बिक्री करने की संभावना से इंकार न करते हुए कृषि विभाग ने कृषि केंद्रों की जांच करने का निर्णय लिया है। जबकि कृषि विभाग ने किसानों द्वारा खाद की मांग करने पर उन्हंे आवश्यक दरों में खाद उपलब्ध होने की जानकारी दी है।
शिकायते करें
जिले में पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध है। यदि कोई ज्यादा दरों में यूरिया की बिक्री कर रहे है तो कृषि विभाग से किसानों ने शिकायतें करनी चाहिए। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मीनारायण दोड़के, कृषि विकास अधिकारी, जिप चंद्रपुर
Created On :   4 Jan 2023 5:26 PM IST