कोविड 19 महामारी नियंत्रण हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ के चयन हेतु समिति गठित साक्षात्कार आज!

Interview constituted today for selection of paramedical staff for covid 19 epidemic control!
कोविड 19 महामारी नियंत्रण हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ के चयन हेतु समिति गठित साक्षात्कार आज!
कोविड 19 महामारी नियंत्रण हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ के चयन हेतु समिति गठित साक्षात्कार आज!

डिजिटल डेस्क | विदिशा कोविड 19 महामारी नियंत्रण अंतर्गत अस्थायी मानव संसाधन नियुक्ति हेतु पूर्व में अस्थायी रूप से कार्यरत स्टाफ नर्स, फार्मसिस्ट, वार्डवाय के चयन हेतु समिति का गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि पूर्व उल्लेखितों के चयन हेतु साक्षात्कार सोमवार पांच अप्रैल की प्रातः 11 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विदिशा में आयोजित किया गया है।

पूर्व अस्थायी रूप से कार्य कर चुके स्टाफ नर्स फार्मसिस्ट एवं वार्ड वाय साक्षात्कार में शामिल होने हेतु नियत समय व स्थान पर उपस्थित हो सकते है। गौरतलब हो कि चयनित होने वाले पूर्व उल्लेखित पदो पर अस्थायी मानव की नियुक्ति 31 मई 2021 तक के लिए की जाएगी। सीएमएचओ डॉ अहिरवार के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय विदिशा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

इसके अलावा समिति में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी बीएम वरूण, जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ शोएब खान तथा जीएनएमटीसी की प्राचार्या श्रीमती प्रेमलता भटनागर समिति की सदस्य होगी।

Created On :   5 April 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story