कोविड केयर सेन्टर पिपरिया में नगर पालिका द्वारा सघन साफ सफाई कार्य जारी!

Intensive cleaning work continues by the municipality in covid Care Center Pipariya!
कोविड केयर सेन्टर पिपरिया में नगर पालिका द्वारा सघन साफ सफाई कार्य जारी!
कोविड केयर सेन्टर पिपरिया में नगर पालिका द्वारा सघन साफ सफाई कार्य जारी!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में नगर पालिका एवं जनपद के स्वच्छता कर्मियों द्वारा व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा हैं। सीएमओ पिपरिया श्री विनोद प्रजापति ने बताया कि सिविल अस्पताल पिपरिया में कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है, जिसकी नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका द्वारा 3 शिफ्ट में स्वच्छता मित्र नियुक्त किये गये है।

प्रथम शिफ्ट में प्रातः 06 बजे से दोपहर 2 तक, द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं तृतीय शिफ्ट में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक स्वच्छता कार्य किया जाता है। साफ सफाई व्यवस्था की उचित मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक शिफ्ट में एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है एवं इस कार्य की संपूर्ण मॉनिटरिंग हेतु श्री रूपेश मौर्य प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को नोडल बनाया गया है। सभी स्वच्छता मित्र कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुये पी.पी.ई किट, मास्क एवं ग्लब्स पहनकर ही कोविड केयर सेन्टर में सफाई कार्य करते है। संपूर्ण अस्पताल को प्रतिदिन सोडियम हाइपो क्लोराइट से 1% साल्यूशन से सेनेटाईज भी किया जाता है।

Created On :   28 April 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story