- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न...
प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली हर्षोल्लास से मना आजादी के जश्न का पर्व!
डिजिटल डेस्क | गुना 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्थानीय लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान आकर्षक मार्च पास्ट के साथ केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बार आकाश में छोड़े गये। हर्ष फायर के साथ राष्ट्र गान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री श्री तोमर ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा निरीक्षण वाहन में मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।
जिसमें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का यह अमृत महोत्सव आजादी के गौवरशाली इतिहास, और वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है। भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है। अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है। भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्पसिद्धी का वर्ष है। हम सब मिलकर आजादी का यह अमृत महोत्सव मिलकर पूरे उत्साह, उल्लास के साथ मनाएंगे।
संदेश वाचन के बाद आकर्षक परेड की गयी जिसमें जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एसएएफ और जिला होमगार्ड द्वारा भाग लिया गया। परेड का नेतृत्व डीएसपी श्री प्रशांत बीएम शर्मा द्वारा किया गया। द्वितीय कमांड श्री यशंवत रघुवंशी उप निरीक्षक जिला पुलिस बल द्वारा संभाली गयी। पुलिस बल परेड का नेतृत्व श्री अभिषेक तिवारी, महिला बल का अंजलि गुप्ता, एसएएफ का नेतृत्व श्री देवेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। जबकि होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व सुश्री नीतू मावई ने किया। तदउपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
परिचय के उपरांत मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरूस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन से भेंट की। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, श्री सचिन शर्मा, तथा अन्य गणमान्यजन, एसएएफ कमांडेंट, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी एस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पाण्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी सिण्डोस्कर, श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। लाल परेड ग्राउंड को आकर्षक रूप से सजाया गया 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ। लाल परेड ग्राउंड को आकर्षक रूप से सजाया गया था। रंगोली के साथ मंच की साज-सज्जा फूल और गुब्बारों से की गयी थी।
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में लाल परेड ग्राउंड का दृश्य दर्शकों का मन मोह रहा था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घर-घर जाकर किया सम्मान कोविड-19 को देखते हुए स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों का शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उनके घर जाकर शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। इन्हें किया गया सम्मानित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिन्हें प्रमाण-पत्र देकर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया उनमें सर्व श्री संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन, एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, जयवीर सिंह बघेल, सीएमओ तेज सिंह यादव, दीपक धाकड़, सतीश खान, अमित आर्य, पूरन लाल जाटव, सतीश धौलपुरिया, रूपेश, रामसेवक मीना, नितिन बाल्मीक, मनीष जावा, शिवराम बैरागी, सतीश श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, बाबू पटेरिया, नीलिमा विजयर्गीय, मंजूषा सोलेमन, छीतरलाल नागर को सम्मानित किया गया। भारी वर्षा में जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें होमागार्ड के सर्व श्री धर्मेन्द्र भदौरिया, रामबाब
Created On :   16 Aug 2021 8:17 AM GMT