चांचौड़ा के पास सड़क दुर्घटना, तीन व्‍यक्ति मृत प्रशासनिक अधिकारी तत्‍काल मौके पर पहुंचे, 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता!

चांचौड़ा के पास सड़क दुर्घटना, तीन व्‍यक्ति मृत प्रशासनिक अधिकारी तत्‍काल मौके पर पहुंचे, 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता!
आर्थिक सहायता चांचौड़ा के पास सड़क दुर्घटना, तीन व्‍यक्ति मृत प्रशासनिक अधिकारी तत्‍काल मौके पर पहुंचे, 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता!

डिजिटल डेस्क | गुना इंदौर से चलकर मथुरा जा रही ट्रेवलर्स गाडी गुना जिले के चांचौड़ा-बीनागंज तहसील के ग्राम बरखेडा़खुर्द के पास खड़े़ कंटेनर से टकरा गयी। ट्रेवलर्स गाडी में 28 लोग सवार थे, 4 लोग घायल हुए तथा तीन की मृत्‍यु आग से झुलस जाने के कारण हो गयी। प्रशासन द्वारा सूचना मिलते ही तत्‍काल राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा दी गयी।

चांचौड़ा एसडीएम सुश्री वंदना राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्‍हें जैसे ही प्रात: 05:30 बजे घटना होने की खबर लगी, उन्‍होंने तत्‍काल गाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड भेजे। आग पर तत्‍काल काबू पा लिया गया। ग्रामीणजन की मदद से पीछे के गेट से सभी सवारियों को नीचे उतारा गया। टीआई चांचौड़ा श्री रवि गुप्‍ता, टीआई कुंभराज श्री मावई, तहसीलदार चांचौडा श्री शुभम जैन व नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर सिंह द्वारा त्‍वरित कार्यवाही कर घायलों को जिला चिकित्‍सालय भिजवाया। मृत व्‍यक्तियों का पोस्‍टमार्टम करवाया।

यात्रियों को दूसरी गाड़ी से इंदौर भेजा। दुर्घटना में जिनकी मृत्‍यु हुयी है उनमें रोहित शर्मा पुत्र श्री रामकिशन शर्मा आयु 19 वर्ष, दुर्गा शर्मा पुत्री श्री पीके शर्मा 13 वर्ष तथा माधव पुत्र जगदीश शर्मा आयु 20 वर्ष के नाम शामिल हैं।

Created On :   5 Nov 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story