देवेन्द्रनगर हाईवे सडक़ मार्ग में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराये बाइक सवार, मामा-भांजे की मौत, दो घायल 

Horrific accident on Devendranagar highway road, bike rider collided with standing truck
देवेन्द्रनगर हाईवे सडक़ मार्ग में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराये बाइक सवार, मामा-भांजे की मौत, दो घायल 
पन्ना देवेन्द्रनगर हाईवे सडक़ मार्ग में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराये बाइक सवार, मामा-भांजे की मौत, दो घायल 

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे सडक़ मार्ग क्रमांक-३९ में एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे मोटर साइकिल में सवार में चार लोगो में से दो की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतक लखन चौधरी पिता सुंदरलाल चौधरी उम्र २० वर्ष निवासी बडागांव, रवि चौधरी पिता सुकरता चौधरी उम्र २५ वर्ष निवासी गढीपड़रिया रिश्ते में मामा-भांजे थे। वहीं दुर्घटना में घायल दो युवक सुरेन्द्र चौधरी पिता किशोरी चौधरी उम्र २४ वर्ष निवासी ककरहटी तथा देशराज चौधरी पिता हिसाबी चौधरी उम्र २१ वर्ष निवासी बडागांव को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। हादसा शनिवार दिनांक २९ अप्रैल की रात्रि को लगभग ११ बजे देवेन्द्रनगर थाने हाईवे मार्ग क्रमांक-३९ में हबीब ढाबा के पास उस समय घटित हुआ जब बाइक में सवार चार युवक जा रहे थे तेज रफ्तार बाइक हबीब ढाबा के पास अनियंत्रित होकर वहां सडक़ के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

जिसमें मोटर साइकिल में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा लखन चौधरी उम्र २० वर्ष सुरेन्द्र चौधरी उम्र २४ वर्ष को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक दूसरे युवक की अस्पताल पहँुचने से पहले मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र चौधरी निवासी ककरहटी तथा देशराज चौधरी निवासी बडागांव का देवेन्द्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ और उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सक द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। देवेन्द्रनगर पुलिस द्वारा दुर्घटना में मृत दोनों युवकों के शव का दिनांक ३० अप्रैल को पोस्टमार्टम करवाया गया तथा परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए शवों के सोैपे जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा घटना पर मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है। 

Created On :   1 May 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story