नि:शुल्क खाद्यान्न मिलने से प्रसन्न हैं दिव्यांग दारा "सफलता की कहानी"!

Happy to get free food grains, Divyang Dara success story!
नि:शुल्क खाद्यान्न मिलने से प्रसन्न हैं दिव्यांग दारा "सफलता की कहानी"!
नि:शुल्क खाद्यान्न मिलने से प्रसन्न हैं दिव्यांग दारा "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | रीवा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र राशनकार्ड धारियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इन हितग्राहियों को मई माह में भी दो माह का नि:शुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों से प्रदान किया गया है।

रीवा नगर निगम क्षेत्र की खैरी पुरानी बस्ती के निवासी दारा कोल को हर माह खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। दिव्यांग दारा मई माह में दो माह का नि:शुल्क खाद्यान्न मिलने से प्रसन्न हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संकटकाल बहुत कठिनाई से गुजरा। संकट के समय सरकार ने हमें नि:शुल्क खाद्यान्न देकर बहुत बड़ा सहारा दिया। मुझे हर माह उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न मिल रहा है।

दिव्यांग दारा को सामाजिक न्याय विभाग से नि:शुल्क तिपहिया साइकिल मिली है। साथ ही हर माह 600 रूपये की दिव्यांग पेंशन भी प्राप्त हो रही है। दारा ने संकट के समय खाद्यान्न देने के लिये सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Created On :   7 Aug 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story