टेम्पो से उतार रहे थे गुटखा, पुलिस का छापा, 51 लाख का माल बरामद
डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के परली परिसर में 15 मार्च की परली -गंगाखेड महामार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास टेम्पो से गुटखा उतारते समय पुलिस ने छापा मारकर लाखों का माल बरामद किया। सहायक पुलिस अधीक्षक कुमावत की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारकर51 लाख 36 हजार का माल जब्त किया। जानकारी के अनुसार परली-गंगाखेड महामार्ग पर के पेट्रोल पंप के पास आयशेर टेम्पो क्रमाक एच आर 69 डी 2302 में विभिन्न कंपनी का गुटखा होने की गोपनीय जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को मिलने पर उन्होंने तु रंत मौके पर पुलिस का दस्ता भेजकर कार्रवाई की। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में मुकुंद ढाकने, बाबासाहेब बांगड़, राजू वंजारे, बालाजी दराडे, दिलीप गीते ने हिस्सा लिया। परली ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
माजलगांव में 35 हजार का गुटखा जब्त
जिले के स्थित माजलगांव शहर में पुराने मोंढा परिसर के एक दुकान से गुटखा की ब्रिकी की गोपनीय जानकारी आईपीएस अधीकारी धीरज कुमार बच्चू के पुलिस दस्ते को मिलने पर छापा मारा गया। दुकान से 35 हजार का गुटखा जब्त कर गुटखा माफिया ऋषिकेश रत्नाकर मिसाल निंबालकर को गिरफ्तार किया गया है।माना जाता है कि कई सालों से वह तहसील के विभिन्न गांवों में गुटखा तस्करी करता था।जांच अधिकारी निलेश इधाते मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   15 March 2023 3:44 PM IST