अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला तीन माह से मानदेय
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अजयगढ विकासखण्ड के अतिथि शिक्षकों को जनवरी २०२३ से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। भुगतान प्राप्त नहीं होने से विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत क्रमश: वर्ग-१ के ९२, वर्ग-२ के २५८, वर्ग-३ के ४४ कुल ३९४ शिक्षक परेशान है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए शासन से आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है जिससे कार्यरत अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं किया जा सका है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में अतिथि शिक्षक वर्ग-१, २, ३ के मानदेय भुगतान हेतु माह जनवरी से अप्रैल तक के लिए कुल ०१ करोड़ १२ लाख ३३ हजार ४४० रूपए की राशि का आवंटन किए जाने संबंधी मांग पत्र आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल बजट शाखा को प्रेषित किया गया है। जानकारी में बताया गया कि वर्ग-१ के ९२ शिक्षको को ३२ लाख ४६ हजार ८४० रूपए, वर्ग-२ के २५८ शिक्षको को ७१ लाख २९ हजार ८०० रूपए,वर्ग-३ के ४४ शिक्षको को ०८ लाख ५६ हजार ८०० रूपए जनवरी से अप्रैल तक मानदेय भुगतान किया जाना है।
Created On :   15 April 2023 11:45 AM IST