अमृत भारत स्टेशन योजना से गोंदिया, भंडारा, आमगांव स्टेशनों का होगा कायाकल्प 

Gondia, Bhandara, Amgaon stations will be rejuvenated by Amrit Bharat station scheme
अमृत भारत स्टेशन योजना से गोंदिया, भंडारा, आमगांव स्टेशनों का होगा कायाकल्प 
मिलेगी अनेक सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन योजना से गोंदिया, भंडारा, आमगांव स्टेशनों का होगा कायाकल्प 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  रेल मंत्रालय ने देश में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है और आनेवाले दिनों में रेलवे स्टेशनों में मौजूद सुविधाओं के विकास के साथ-साथ नई आधुनिक सुविधाएं भी बढ़ाकर इस योजना के तहत आनेवाले स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत गोंदिया, आमगांव, भंडारा रोड एवं अन्य 12 स्टेशनों को मिलाकर कुल 15 स्टेशनों का चयन किया गया है और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखकर तैयार मास्टर प्लान में उक्त 15 रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने हेतु विकास व निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण युक्त और आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए पर्याप्त जगह की सुविधा, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म रिटायरिंग रूम आदि में मौजूदा फर्निचर की आवश्यकतानुसार इसे अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्निचर को बदलना, वेटिंग रूम का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए सभी श्रेणीयों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय, उच्चस्तरीय प्लेट फार्म एवं लंबे प्लेटफार्म का निर्माण, उच्चतम गुणवत्ता के साईन बोर्ड, नेट की 5-जी कनेक्टीविटी, स्टेशन रोड़ चौड़ीकरण एवं सुविधायुक्त पैदल मार्ग, पार्किंग की आधुनिक सुविधा, बेहतर प्रकाश और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, आरामदायक कुर्सियां और वेटिंग रूम का निर्माण, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि कार्यों को शामिल किया गया है।
 

Created On :   4 Feb 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story