जुआ अड्डे पर छापा, 15 लाख का माल जब्त

Gambling base raided, goods worth Rs 15 lakh seized
जुआ अड्डे पर छापा, 15 लाख का माल जब्त
नौ जुआरी हिरासत में जुआ अड्डे पर छापा, 15 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क,  देसाईगंज (गड़चिरोली)। शहर के लकड़ा चिराई कारखाने के पीछे अवैध रूप से जुआ अड्डा शुरू होने की जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस ने जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने 15 लाख 670 रुपए का माल जब्त करते हुए कुल 9 जुआरियों को हिरासत में लिया। सोमवार की देर शाम कार्रवाई की गई। गिरफ्तार जुआरियों में देसाईगंज निवासी प्रभाकर मुरारी चौधरी, गोपाल सीताराम खेमका, नरदेश अक्ररूसी डोंगरे, गुलाब रामाजी मेश्राम, सोषन निमायत सरकार, संजय आसाराम बन्सोड, राजेश शालिग्राम नाकाडे, गजानन लक्ष्मण भजनकर और सुनील गंगाराम कैदलवार का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के लकड़ा चिरान कारखाने के पीछे सोमवार की शाम अवैध रूप से जुआ अड्डा शुरू होने की जानकारी थानेदार महेश मेश्राम को मिली। पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लांडे और उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई की योजना बनायी। योजना के तहत पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में नकद 58 हजार 670 रुपए समेत 97 हजार रुपए के 8 मोबाइल, 3 लाख 45 हजार रुपए की 5 दोपहिया, 10 लाख रुपए की एक कार कुल 15 लाख 670 रुपए का माल जब्त किया गया। वहीं इस कार्रवाई में गिरफ्तार सभी 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र जुआ कानून की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार मेश्राम के मार्गदर्शन में पीएसआई लांडे कर रहे हैं। 
 

Created On :   25 Jan 2023 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story