गड़चिरोली : 65 युवक-युवती बने आत्मनिर्भर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के अतिदुर्गम क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से 65 युवक-युवतियों को फास्ट फूड तथा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। फास्ट फूड व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण पूर्ण किए प्रशिक्षणार्थियों को फास्ट फूड किट व ब्यूटी पार्लर चेयर के वितरण के लिए गुरुवार 12 जनवरी को पुलिस मुख्यालय में स्थित एकलव्य हॉल में सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में गड़चिरोली जिले के अतिदुर्गम क्षेत्र की कुल 34 युवती व फास्ट फूड प्रशिक्षण में कुल 31 युवक-युवती शामिल हुए थे। फास्ट फूड प्रशिक्षण के दौरान नागपुर के प्रसिद्ध व्यवसायिक विष्णु मनोहर के विष्णुजी की रसोई यहां प्रशिक्षणार्थियों ने भेंट देकर खाद्य पदार्थ बनाने के विषय पर मार्गदर्शन लिया। वहीं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक एक ब्यूटी चेयर व प्रमाणपत्र वितरण किया गया। स्वयं रोजगार प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक देशमुख की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सभी प्रभारी अधिकारी व नागरी कृति शाखा के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील व सभी पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया।
Created On :   16 Jan 2023 3:04 PM IST