18 से 44 वर्ष तक व्यक्तियों को आज जिले के 6 केन्द्रों में होगा कोविड वेक्सिनेशन!

From 18 to 44 years, people will have covid vaccination in 6 centers of the district today!
18 से 44 वर्ष तक व्यक्तियों को आज जिले के 6 केन्द्रों में होगा कोविड वेक्सिनेशन!
18 से 44 वर्ष तक व्यक्तियों को आज जिले के 6 केन्द्रों में होगा कोविड वेक्सिनेशन!

डिजिटल डेस्क | राजगढ़ जिले में 15 मई को 6 कोविड वेक्सिनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहियो का टीकाकरण किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों को कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर या आरोग्य सेतु एप्प के द्वारा प्री रजिस्टर कर अपना वेक्सिनेशन केन्द्र चयन करना होगा।

उसके बाद हितग्राही के रजिस्टर नंबर पर सन्देष के द्वारा कन्फर्मेशन के उपरान्त टीकाकरण केन्द्र पर कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी।

इस आष्य की जानकारी में मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु ने बताया कि जिले में राजगढ़ कोविड़ वेक्सिनेशन केन्द्र उत्कृष्ट स्कूल राजगढ़ 18 एवं उत्कृष्ट स्कूल राजगढ़ 18 बी, ब्यावरा में शासकीय कन्या हाई सेकेण्ड्री स्कूल ब्यावरा 18, नरसिंहगढ़ शासकीय बालक छात्रावास नरसिंहगढ़ 18, सारंगपुर में उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर तथा जीरापुर में कोविड़ वेक्सिनेशन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर 18 में लक्षित व्यक्तियों को वेक्सीन लगाई जाएगी।

Created On :   15 May 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story