मेयो में मिलने लगा ‘मुफ्त दवा’ का फार्म

Form of free medicine started being available in Mayo
मेयो में मिलने लगा ‘मुफ्त दवा’ का फार्म
आंदोलन के बाद अस्पताल प्रशासन एक्शन मोड पर मेयो में मिलने लगा ‘मुफ्त दवा’ का फार्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो अस्पताल में मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन के अलावा नियमबाह्य औषधि बेचने का स्टिंग के जरिये खुलासा होने के बाद प्रशासन ने अब मरीजों को अस्पताल से ही मुफ्त दवा देने की प्रक्रिया शुरू की है। बुधवार को मरीजों को ‘मुफ्त औषधि’ के लिए फार्म दिए गए। इस फार्म पर मरीज का नाम, उसकी बीमारी, डॉक्टर का नाम और दवाइयों का नाम लिखा था। इस फार्म को देने के बाद मरीजों को मुफ्त दवाई मिलने का दावा किया गया है। इसे अन्याय निवारण समिति की अध्यक्ष ज्वाला धोटे ने अपने आंदोलन की जीत बताते हुए कहा कि आंदोलन आक्रामक होने के बाद मेयो प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। अब मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल में यह व्यवस्था बरसों है, लेकिन जान-बूझकर उसे बंद रखा गया। अब अचानक अस्पताल प्रशासन के पास दवा का स्टॉक भी है और मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले तो प्रथमोपचार के लिए लगने वाली एनएस की सलाईन भी उपलब्ध नहीं थी। मरीज के रिश्तेदारों को बाहर से खरीदकर लेनी पड़ती थी।
 

Created On :   2 March 2023 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story