शार्ट सर्किट से बेवा महिला के घर के अंदर लगी आग

Fire broke out inside the house of a widow due to short circuit
शार्ट सर्किट से बेवा महिला के घर के अंदर लगी आग
पन्ना शार्ट सर्किट से बेवा महिला के घर के अंदर लगी आग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक १७ स्थित गाडीखाना के समीप निवासरत एक गरीब बेवा महिला के घर में शार्ट सर्किट की वजह से घर के अंदर आग लग जाने से रखा समान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बेवा शांति रैकवार पति स्वर्गीय द्वारिका रैकवार सोमवार दिनांक ०१ मई २०२३ को सुबह काम करने के लिए चली गई थी। महिला के घर पीछे निवासरत उसके परिवार के लोगों द्वारा सुबह लगभग ११ बजे घर से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद नगर पालिका का फायर बिग्रेड वाहन को लेकर पायलट जीतेन्द्र सिंह यादव व फायर मैन अमित सेन, प्रमोद रैकवार, अरूण विश्वकर्मा के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचे तथा घर में लगी आग को पानी की बौछार करते हुए बुझाया गया तब तक महिला के घर के अंदर रखा गृहस्थी का समान जिसमें खाने-पीने का समान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। गरीब महिला के पास घर का कोई जरूरी समान भी नहीं बचा है। घर में जो खाद्यान्न रखा था वह भी जलकर नष्ट हो गया है। आगजनी की घटना से पीडित गरीब बेवा महिला को शासन-प्रशासन से त्वरित रूप से मदद की दरकरार है।

Created On :   2 May 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story