शादी वाले घर में हल्दी की रस्मों के दौरान सिलेंडर में लगी आग, परिवार के कई सदस्यों समेत झुलसे 11 लोग
![Fire broke out in the cylinder during turmeric rituals in the wedding house, including many family members, 11 members Fire broke out in the cylinder during turmeric rituals in the wedding house, including many family members, 11 members](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/02/fire-broke-out-in-the-cylinder-during-turmeric-rituals-in-the-wedding-house-including-many-family-members-11-members_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |20 Feb 2023 2:14 PM IST
भिंड में हुआ हादसा शादी वाले घर में हल्दी की रस्मों के दौरान सिलेंडर में लगी आग, परिवार के कई सदस्यों समेत झुलसे 11 लोग
डिजिटल डेस्क, भिंड। भिंड के कचनाव कला गांव में शादी वाले घर में ही आग लग गई। सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे हल्दी की रस्में जारी थीं। इसी दौरान कुछ लोग घर में खाना बना रहे थे, तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। परिवार के सदस्यों समेत कई लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में उसकी चपेट में आ गए और कुल 11 लोग झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया।
दो दिन बाद थी बेटे की शादी
गोरमी थाना के प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि, कचनाव कला गांव के अमर सिंह यादव के घर 22 फरवरी को बेटे की शादी थी। लेकिन सोमवार दोपहर हल्दी की रस्मों के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
(खबर में अपडेशन जारी है)
Created On :   20 Feb 2023 2:12 PM IST
Tags
Next Story