इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के विरोध में अनशन 

Fasting in protest against the construction of bridge on Indravati river
इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के विरोध में अनशन 
ठंड से तबीयत बिगड़ी इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के विरोध में अनशन 

डिजिटल डेस्क, भामरागड़. (गड़चिरोली)। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित भामरागड़ तहसील के कवंडे गांव से सटे इंद्रावती नदी पर निर्माण किए जा रहे अंतरराज्यीय पुलिया के निर्माणकार्य के विरोध में आदिवासियों का नदी तट पर ठिया आंदोलन जारी रहा। ऐसे में कड़ाके की ठंड से कुछ आदिवासी लोगों की तबीयत खराब होने की जानकारी है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से आंदोलनकर्ताओं में प्रशासन के प्रति असंतोष बढ़ने लगा है। बता दें कि, कवंडे गांव अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता है। कवंडे गांव से सटे इंद्रावती नदी होकर नदी के पास छत्तीसढ़ राज्य का बीजापुर जिला है। यह परिसर अबुझमाड़ जंगलों से सटा होने के कारण परिसर में आए दिन नक्सलियों की गतिविधियां जारी रहती है।  कवंडे गांव के इंद्रावती नदी पर पुलिया निर्माण होने से स्थानीय खनिज संम्पत्ति नष्ट होगी। आदिवासियों पर अपने जल, जंगल और जमीन से वंचित रहने की नौबत आन पड़ेगी। ऐसी संभावना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के नागरिकों ने 4 जनवरी से पुल निर्माणकार्य का विरोध करते नदी तट पर आंदोलन कर रहे है। ऐसे में आंदोलन बारहवें दिन जारी होकर कड़ाके की ठंड से कुछ लोगों की तबीयत खराब होने की जानकारी है। 

Created On :   16 Jan 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story