सलेहा-पवई सडक़ मार्ग में टोल प्लाजा निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण

Encroachment removed for construction of toll plaza on Saleha-Powai road
सलेहा-पवई सडक़ मार्ग में टोल प्लाजा निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण
सलेहा सलेहा-पवई सडक़ मार्ग में टोल प्लाजा निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। ग्राम पंचायत छिजौरा अंतर्गत सलेहा-पवई क्रमांक 943 सडक़ मार्ग के बीच जूडी एवं कोटा हार स्थल पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जाना है। जिसकी चौड़ाई 30.30 मीटर दूरी चिन्हित कर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा पूर्व में सडक़ के किनारे काबिज भूमि स्वामियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप ०6 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर भारती मिश्रा, रामनिवास चौधरी तहसीलदार गुनौर एवंं पुलिस बल के द्वारा टोल प्लाजा निर्माण के लिए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। टोल प्लाजा के निर्माण के लिए जेसीबी एवं ग्रेडर से सीमा का निर्धारण  कर खाली कराई गई भूमि स्वामियों को निर्देशित किया गया कि यह स्थल टोल प्लाजा निर्माण के लिए है जिस पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यवाही में अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी सलेहा, हल्का पटवारी नीरज रावत, सौरभ राय पटवारी सलेहा सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

Created On :   7 Jan 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story