इधर -उधर भटक रहा झुंड से बिछड़ा हाथी

Elephant separated from the herd wandering here and there
इधर -उधर भटक रहा झुंड से बिछड़ा हाथी
गड़चिरोली इधर -उधर भटक रहा झुंड से बिछड़ा हाथी

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड में से एक नर हाथी चार दिन पूर्व अपने झुंड से बिछड़ गया था। दो दिन पूर्व तहसील के अंतरगांव परिसर के खेतांे में बड़े पैमाने पर उत्पात मचाने के बाद यह हाथी अब दर-दर भटकने लगा है। सोमवार की रात इस हाथी का लोकेशन पुराड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले वारवी वनक्षेत्र में पाए जाने की जानकारी वनविभाग ने दी है। वहीं शेष हाथियों के झुंड ने एक बार फिर मालेवाड़ा वनक्षेत्र के खोब्रामेंढा जंगल परिसर में प्रवेश किया है। बीती रात को किसी भी स्थान पर कोई नुकसान की घटना नहीं होने की जानकारी मिली है। बता दें कि, हाथियों के झुंड से कोई हाथी उसी समय बिछड़ता है, जब हाथियों की झड़प होती है। जंगली हाथियों के इस झुंड में भी दो नर हाथियों की झड़प होने की संभावना वनविभाग ने दर्शायी है। जिस समय एक हाथी झुंड से बिछड़कर वनक्षेत्र में दर-दर भटकने लगा। बीते शनिवार की रात इसी हाथी ने क्षेत्र के अंतरगांव परिसर में किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। रविवार की रात यहीं हाथी देलनवाड़ी वनक्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। जबकि सोमवार की रात नर हाथी विचरण करते हुए पुराड़ा वन परिक्षेत्र के वारवी जंगल परिसर में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। झुंड से भटके और झुंड में मौजूद हाथियों ने सोमवार की रात से अब तक किसी भी स्थान पर नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया।

Created On :   11 Jan 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story