कुरखेड़ा और धानोरा की सीमा पर हाथियों का डेरा
डिजिटल डेस्क,धानोरा (गड़चिरोली) । ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का झुंड रविवार की रात से कुरखेड़ा व धानोरा तहसील की सीमा पर होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। इस बीच हाथियों द्वारा किसी प्रकार के नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। दोनों तहसील की सीमा पर जंगली हाथियों ने डेरा डाल रखा है, जिससे दोनों तहसीलों के वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियाें को अलर्ट रहने की सूचना दी गयी है। बता दें कि, पिछले एक सप्ताह की कालावधि में हािथयों ने जिले के किसी भी स्थान पर उत्पात की घटना को अंजाम नहीं दिया, जिसके कारण हाथी प्रभावित गांवों के लोगों ने राहत महसूस की है। शनिवार की रात को हाथियों का लोकेशन धानोरा तहसील के मुरूमगांव वनक्षेत्र में पाया गया था। लेकिन रविवार की रात हाथियों का झुंड एक बार फिर कुरखेड़ा तहसील की ओर लौटा। वर्तमान में हाथियों का लोकेशन मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत पाया गया है। हाथियों पर नजर रखने के लिए वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद होकर क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सूचना भी वनविभाग ने जारी की है।
Created On :   17 Jan 2023 2:28 PM IST