समृध्दि महामार्ग से सटे खेत रास्ते बंद होने से किसानों पर आई भुखमरी की नौबत 

Due to the closure of farm roads adjacent to the highway of prosperity,   situation of starvation on the farmers
समृध्दि महामार्ग से सटे खेत रास्ते बंद होने से किसानों पर आई भुखमरी की नौबत 
अमरावती समृध्दि महामार्ग से सटे खेत रास्ते बंद होने से किसानों पर आई भुखमरी की नौबत 

डिजिटल डेस्क,वाशिम । हिंदूहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग का काम अंतिम चरण में है लेकिन इस मार्ग के कारण वनोजा परिसर के खेतों में जानेवाले किसानों के खेत रास्ते बंद होने से किसानों को खेतांे में आवागमन हेतु भारी परेशानी सहनी पड़ रही है । खेतों मंे जाने के लिए रास्ते को लेकर किसानों ने सम्बंधित अधिकारियों से अनेक मर्तबा मांग की गई इस ओर हमेशा अनदेखी ही की गई । इस कारण वनोजा के किसानों ने हालही में जिलाधिकारी को पुन: एक मर्तबा ज्ञापन सौंपा, जो उपजिलाधिकारी शैलेष हिंगे ने स्वीकारा ।

मंगरुलपीर तहसील के ग्राम वनोजा के किसानों ने ज्ञापन मंे अवगत कराया कि वनोजा से गुज़रे समृध्दि महामार्ग में हमारी कृिषभूमि गई है और बचे हुए खेतों में जाने के लिए रास्ता ही नहीं है । इन दिनों बुवाई का मौसम होने से हम अपने खेतों में बुवाई के लिए कैसे जाए, ऐसा प्रश्न उपस्थित हुआ है । पिछले काफी समय से मौखिक व लिखित स्वरुप में अनेक मर्तबा सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया लेकिन सम्बंधितों की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई । मंगरुलपीर तहसील के वनोजा से गुज़रनेवाले हिंदुहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग का कार्य जलद गति से शुुरु है और अंतिम चरण में है । लेकिन समृध्दि महामार्ग ज़मीन से उंचाई पर है और महामार्ग के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाई गई है । इस कारण किसानों के खेतों में जानेवाला रास्ता बंद हो गया । महामार्ग के दूसरी ओर तथा जिन किसानों के खेत महामार्ग से सटे हुए है उन्हें खेतों में जाने के लिए मार्ग ही ना होने से वे त्रस्त हो चुके है । खेत रास्ते उपलब्ध करवाने को लेकर अनेक मर्तबा मांग की गई लेकिन सम्बंधितों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की । अब ऐन बुवाई के मौसम में यदि हम अपने खेतों में बुवाई नहीं कर पाए तो हम पर तथा हमारे परिवारों पर भुखमरी की नौबत आएंगी । खेतों में बुवाई न होने पर हमारे पास सामुहिक आत्महत्या के अलावा पर्याय नहीं होंगा । इस कारण बंद किए गए हमारे अधिकार के खेत रास्ते तत्काल बनाकर देने की मांग भी ज्ञापन में किसानों ने की । ज्ञापन सौंपते समय गणेश बबन राऊत, एकनाथ पुंडकर, अक्षय राऊत, मुरलीधर राऊत, संतोष राऊत, गणेश रामकृष्ण राऊत, मंगरुलपीर शिवसेना तहसील प्रमुख रामदास सुर्वे, सचिन डोफेकर, आदि उपस्थित थे । 

Created On :   2 July 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story