जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के लिए जिला पंचायत सीईओ पन्ना संघ प्रिय पहुंचे। जिला सीईओ अपने विजिट के रूट चार्ट के अनुसार जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत मानिकपुर, कठवरिया, सलेहा, नचने सहित पंचायतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मानिकपुर एवं कठवरिया में नवनिर्मित गौशालाओं का निरीक्षण किया। गौशाला की बुनियादी सुविधाओं की चर्चाकर गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत ग्राम पंचायत सलेहा में स्वासहायता समूह के द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। ग्राम नचने में नवनिर्मित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया और निर्देशित किया गया कि तालाब की फेंसिंग एवं समतलीकरण व्यवस्थित रूप से कराएं। ग्राम पंचायत भवन में शासकीय योजनाओं का चार्ट अंकित कर प्रतिदिन कार्यालय समय से खोलें और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही शासन के लाभ से वंचित न रहे। इसके उपरांत जिला पंचायत सीईओ द्वारा अद्वितीय प्रतिमा भगवान चौमुखनाथ के दर्शन किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जनपद सीईओ गुनौर, उपयंत्री श्री रंग सोनी, उपयंत्री श्री अनुरागी, पंचायत इंस्पेक्टर बालेन्द्र शेखर पाठक, सरपंच प्रतिनिधि रामबहोरी विश्वकर्मा नचने, बृजेश तिवारी सरपंच मानिकपुर, प्रीतम सिंह सचिव, कौशलेंद्र चौरसिया सचिव, राजकुमार शर्मा सचिव, शकील अहमद सह सचिव सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Created On :   2 Feb 2023 5:34 PM IST