जनपद पंचायत पवई में सात माह से जनपद सीईओ की नहीं हुई पदस्थापना 

District CEO has not been posted in District Panchayat Powai for seven months
जनपद पंचायत पवई में सात माह से जनपद सीईओ की नहीं हुई पदस्थापना 
पवई जनपद पंचायत पवई में सात माह से जनपद सीईओ की नहीं हुई पदस्थापना 

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की महवकांक्षी योजनाओं के क्रियावन्यन तथा विकास कार्याे में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभावी भूमिका अदा करते है। ऐसे में स्थाई रूप से जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना किया जाना जरूरी हो जाता है किन्तु पवई जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद पिछले सात माह से रिक्त पड हुआ है। जनपद पंचायत पवई की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर को दिया गया है। अपनी पदस्थापना के साथ अतिरिक्त रूप से पवई जनपद पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद भार संभालने वाले सीईओ इसके चलते समुचित रूप से जनपद पंचायत पवई के विकास कार्याे का निरीक्षण और योजनाओं की मॉनिटरिंग नही कर पा रहे है और इसका प्रभाव विकास और योजना में परलक्षित हो रहा है अवगत हो कि पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ८२ ग्राम पंचायते है जिनके विकास और निर्माण कार्याे की निगरानी समूचित रूप से नही हो पाने की वजह से भरेशाही की स्थिति बनी हुई है।

जनपद पंचायत पवई में सात माह पूर्व सीईओ के रूप में प्रसन्न चक्रवर्ती की पदस्थापना हुई जिनके हटने के बाद से जनपद में स्थाई रूप से जनपद पंचायत में सीईओ की पदस्थापना शासन स्तर से नही हुई है। आखिर जनपद पंचायत में स्थाई रूप से जनपद सीईओ की पदस्थापना नही हो रही है इसको लेकर अलग- अलग तरह की चर्चाए है राजनैतिक रूप से पवई में जनपद पंचायत सीईओ की पदस्थापना को लेकर उदासीनता बनी हुई है यह भी कहा जा रहा है कि जनपद पवई में पसंदीदा सीइओ को बैठाने को लेकर खीचतान चल रही है। पवई विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय विकासखण्ड में इस तरह की स्थिति कब तक बनी रहेगी इसका जिम्मेदारो से जबाव भी नही मिल पा रहा है। जनपद की तरह ही विधानसभा मुख्यालय स्थित एकमात्र मात्र नगर परिषद पवई में सीएमओ की पदस्थापना को लेकर भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद पवई में सीएमओ का पद काफी समय तक रिक्त रहा। इंतजार के बाद पवई में सीएमओ की स्थाई रूप से पदस्थापना की गई परंतु उन्हें नगर परिषद पवई के सीएमओ के साथ ही अमानगंज नगर परिषद के सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है जिससे कार्याे को लेकर अतिरिक्त रूप से बोझ हो जाने की वजह से वह अपनी जिम्मेदारी समूचित रूप से पवई नगर परिषद के संबंध में नही कर पा रहे है।  

Created On :   21 Feb 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story