छोटी बाजार मेन रोड पर दिनदहाड़े वारदात, आर्मी का जवान निकला आरोपी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के छोटी बाजार मेन रोड पर सोमवार सुबह ज्वेलरी व्यापारी को गोली मारकर लूट के प्रयास की सनसनीखेज वारदात सामने आई। वारदात के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी आर्मी का जवान बताया जा रहा है। आरोपी ने कार्बाइन गन (मशीन गन) से पांच फायर किए। जिसमें से तीन गोली व्यापारी को लगी है। घायल व्यापारी का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि छोटी बाजार मेन रोड स्थित दुर्गा श्री ज्वेलरी शॉप के संचालक सोहन ताम्रकार ने रोजाना की तरह सोमवार सुबह लगभग ९.३० बजे अपनी दुकान खोली थी। सुबह करीब ९ बजकर ५९ मिनट पर एक नकाबपोश बदमाश बाइक ने हथियार के बल पर ज्वेलरी व्यापारी से लूट का प्रयास किया। दुकानदार सोहन ताम्रकार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर पांच फायर किए। इनमें से तीन गोली व्यापारी सोहन ताम्रकार को लगी हैं। आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। तभी व्यापारी के परिजन और रहवासियों ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी चारगांव निवासी ३५ वर्षीय संदीप यादव के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
व्यापारी की हिम्मत... गोली लगने के बाद भी संघर्ष करता रहा-
ज्वेलरी व्यापारी सोहन ताम्रकार को तीन गोली लगने के बाद भी वह आरोपी का डटकर मुकाबला करते रहे। आरोपी गन लेकर बाहर आया और बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था एक गोली पैर से आरपार होने के बाद भी व्यापारी सोहन ताम्रकार हाथ में कुर्सी लेकर उसे रोकने का प्रयास करते रहे। तभी आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया।
सेना का मिला आईकार्ड... छुट्टी पर आया और लौटा ही नहीं-
पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप यादव के पास से आर्मी का आई कार्ड जब्त किया है। प्राथमिक पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह कश्मीर में पदस्थ है। अभी छुट्टियों में घर आया था। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी १८ मार्च २०२२ को छुट्टी से आने के बाद वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाइक ने दिया धोखा... स्टार्ट ही नहीं हो पाई-
वारदात के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें आरोपी संदीप अपनी बाइक स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा है काफी देर तक किक मारने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान व्यापारी के बेटे शिव ताम्रकार व आसपास के रहवासियों ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
चोरी की बाइक... ७ जनवरी को उड़ाई थी बाइक-
लूट के प्रयास की वारदात को अंजाम देने में आरोपी ने जिस बाइक को इस्तेमाल किया है। बताया जा रहा है कि वह बाइक चोरी की है। छोटा तालाब के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट के सैफ अर्जुन चौरिया की बाइक बीती ७ जनवरी को चोरी हुई थी। अर्जुन ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत उसने कोतवाली में की है। उसकी बाइक का नम्बर एमपी २८ एमएल ७३९५ है। आरोपी ने बाइक नम्बर बदलकर ७८९६ कर दिया था। घटना की सूचना के बाद वह थाने पहुंचा था लेकिन उसे बाद में बुलाया गया है।
लॉन लेकर की पार्टनरशिप... दोस्त के साथ किया था टेंट का काम-
बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप ने बैंक लोन लेकर दोस्त जितेन्द्र के साथ मिलकर पार्टनरशिप में टेंट और कैटरिंग का काम शुरू किया था। संदीप ने ९ लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। संदीप ने जून-जुलाई माह में ९ लाख रुपए वापस न मिलने पर कुंडीपुरा थाने में जितेन्द्र के खिलाफ शिकायत की थी।
सितम्बर में हुआ था गायब... गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी पत्नी-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी संदीप यादव बीते साल सितम्बर माह में ड्यूटी पर जाने घर से निकला था। लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया और घर वालों से संपर्क में भी नहीं था। उसकी पत्नी ने संदीप की गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली में की थी। हालांकि १५ दिन बाद संदीप वापस घर लौट आया था।
चश्मदीद के मुताबिक घटना...
घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद राधा गुप्ता ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ी थी। तभी सोहन भैया ने मुझे बुलाए। तो मैं साधारण तौर पर चली गई। बदमाश के हाथ में गन देखकर पीछे हट गई। बदमाश ने बंदूक से फायर कर दिया। मैं घबराकर नीचे बैठ गई। मैं दोबारा लट्ठे लेकर आगे बढ़ी तो बदमाश मेरे पीछे भागा, घबराकर मैं वहां से भाग गई।
पूरा घटनाक्रम एक नजर में...
- ९ बजकर ३० मिनट पर व्यापारी सोहन ताम्रकार ने अपनी दुकान खोली।
- ९ बजकर ५९ मिनट पर फव्वारा चौक की ओर से नकाबपोश आरोपी बाइक से दुकान के सामने आकर रुका।
- दुकान में घुसते ही आरोपी ने बैग से काबाईन गन निकाली और व्यापारी को धमकाते हुए ज्वेलरी मांगता रहा।
- व्यापारी की आवाज सुनकर पड़ोसी हरि गुप्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर किए।
- इसी दौरान आरोपी ने कुल पांच राउंड फायर किए।
- एक गोली व्यापारी के पेट, दूसरी पैर और तीसरी गोली कमर में लगी।
क्या कहते हैं अधिकारी-
ज्वेलरी व्यापारी को तीन गोली लगी है। लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी से आर्मी का आई कार्ड मिला है। वारदात में इस्तेमाल कार्बाइन गन आरोपी को कहां से मिली है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
- विनायक वर्मा, एसपी
Created On :   17 Jan 2023 5:47 PM IST