16 अक्टूबर को 65 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन!

Covid vaccination will be done at 65 centers on 16 October!
16 अक्टूबर को 65 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन!
कोविड वैक्सीनेशन 16 अक्टूबर को 65 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में 16 अक्टूबर शनिवार को 65 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन के डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी, बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंडस कवेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउंड इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया एवं गांधी शाला पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत शादीहाल वार्ड 4 सिवनी मालवा,कन्या शाला सिवनीमालवा, ढेकना में लगाएं जायेंगे।

कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत एन.सी.डी जिला चिकित्सालय होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया, डोंगरवाड़ा, व्यावरा, आंवरी, शैल, गुनोरा, रामपुर, धोखेड़ा, पांजरकला, आमुपुरा, बाईखेड़ी, खेड़ला, चिल्लई,बाबई ब्लाक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन ( तहसील के पास ) बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, इटारसी के अंतर्गत फ्रेंडस कवेकर गर्ल्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी, यू.पी.एस.सी. पुरानी इटारसी सूखा सरोवर इटारसी, वर्क प्लेस वंदना हाल रेल्वे, हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मौहल्ला इटारसी, केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन खकरापुरा, टाँगना, धुरपन, कांडईकला, भरगदा,घाटली बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, उमरधा, चाँदोन, वाचावानी,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन साडिया, धनाश्री, तरोंनकला,पनारी, हथवास, बीजनवाड़ा, आरएनए स्कूल पिपरिया, सुभाष शाला पिपरिया, साडा पचमढ़ी,सेमरी रणधीर, गड़ाघाट पचलावरा, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचन्द एवं शौभापुर, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा, नेहरू स्कूल बानापूरा, कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबड़ियाभाउ, कोठरा, शिवपुर, पंचायत भवन सतवासा, ननदरवाड़ा, भरलाय गुरजंघाट घाना झकलाय निपानिया सोमलवाड़ा, तिलिआंवली भीलटदेव, दमाड़िया, दतवासा, अर्चनागांव, भड़ग चिकली, कोविड 19 टीकाकरण होगा।

जिन नागरिकों ने कोविड का प्रथम डोज नहीं लगवाया है तथा जिन नागरिकेां केा कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगे 28 तथा कोवीशील्ड का 84 दिन लगे हो गयें है वो उपरोक्त केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मान्य परिचय पत्र तथा मोबाइल नम्बर साथ ले जाकर पंजीयन एवं वैक्सीन लगवा कर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करें।

Created On :   16 Oct 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story