कोविड 19 टीकाकरण 5 जून को 20 केंद्रों पर 18 प्लस से अधिक आयु के सभी नागरिकों का होगा वैक्सीनेशन!

Covid 19 Vaccination On June 5, all citizens above the age of 18 plus will be vaccinated at 20 centers!
कोविड 19 टीकाकरण 5 जून को 20 केंद्रों पर 18 प्लस से अधिक आयु के सभी नागरिकों का होगा वैक्सीनेशन!
कोविड 19 टीकाकरण 5 जून को 20 केंद्रों पर 18 प्लस से अधिक आयु के सभी नागरिकों का होगा वैक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 05 जून को जिले के 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑन साईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके।

अतः नागरिकों से आग्रह है कि वे फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में , शासकीय एस एन जी स्कूल में, आंगनवाड़ी केन्द्र सोनासांवरी एवं बम्हन गांव (मिसरोद वाला), शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी में 02 केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई एवं गोंची तरोंदा में, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में , उप स्वास्थ्य केन्द्र सांगाखेड़ा खुर्द में ,मंगल भवन सोहागपुर में , केन्ट स्कूल पंचमढ़ी में , आर एन ए स्कूल पिपरिया में , जनपद पंचायत भवन पिपरिया में , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी में, प्राथमिक स्कूल उमरधा में,शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मॉलवा में ,नेहरू उत्कृष्ट स्कूल बानापुरा में , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में पंजीकृत नागरिकों को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक किसी भी टीकाकरण केंद्र में टोकन के आधार पर टीका लगवा सकते हैं ।

Created On :   5 Jun 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story