- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- घर-घर में हल्दी चावल देकर टीकाकरण...
घर-घर में हल्दी चावल देकर टीकाकरण हेतु आग्रह करेंगे कोरोना वालेन्टियर्स!
डिजिटल डेस्क | रीवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर प्रदेश में 25 व 26 अगस्त को आयोजित हो रहे टीकाकरण महाभियान-2 के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है।कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर अभियान को जन - जन तक पहुचाने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद द्वारा जिले में पंजीकृत कोरोना वालेन्टियर्स के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर - घर जाकर लोगों को हल्दी चावल देकर टीकाकरण हेतु आग्रह किया जायेगा।साथ ही ऐसे लोग जिन्होने टीके की प्रथम खुराक ले ली है, उनसे दूसरी खुराक लेने हेतु भी आग्रह किया जायेगा।
जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि जन अभियान परिषद के समस्त कोरोना वालेन्टियर्स, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, सी.एम.सी.एल.डी.पी. छात्र/छात्रायें आमजनों को सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर घर - घर पहुँच पीले चावल देकर घर के सभी सदस्यों को वैक्सीनेशन कराने हेतु आग्रह करेगें। यह अभियान समस्त विकासखंडों व नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किया जावेगा।उन्होने आमजनों से आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सिर्फ सरकार की ही नही समाज की भी जिम्मेदारी है, हर नागरिक को स्व प्रेरणा से आगे आकर सरकार द्वारा दिये जा रहे वैक्सीन के सुरक्षा कवच को अपनाना चाहिए।
Created On :   24 Aug 2021 3:38 PM IST