कोरोना वायरस: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर लगाया लॉकडाउन
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में फिर लॉकडाउन लगा दिया है। पंजाब में अब सभी दिन शाम 7 बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है।
पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब राज्य मे 29 विधायक कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सभी विधायकों से अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव विधायकों और मंत्रियों की संपर्क में आने वाले सदस्य कल एक दिवसीय विधानसभा सत्र भाग लेने से बचें।
As the number of COVID-19 positive MLAs/Ministers rose to 29, Punjab CM Captain Amarinder Singh today appealed to all other legislators who had come in contact with them to avoid attending the one-day Vidhan Sabha session tomorrow: State govt
— ANI (@ANI) August 27, 2020
Created On :   27 Aug 2020 8:37 PM IST