- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कमिश्नर श्री सुचारी ने किया कमिश्नर...
कमिश्नर श्री सुचारी ने किया कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण अपने कत्र्तव्य पालन से किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना भी देश सेवा है – कमिश्नर!
डिजिटल डेस्क | रीवा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संभाग के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वीरों के बलिदान और त्याग से हमें आजादी मिली है। हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।
हमें जो कत्र्तव्य सौंपा गया है उसका ठीक तरह से निर्वहन करना भी सच्ची देश सेवा है। ईमानदार और कत्र्तव्यनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी सीमा पर तैनात जवानों की ही तरह देश सेवा कर रहे हैं। अपने कत्र्तव्य पालन से यदि हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं तो वह भी देश सेवा है। कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि आजादी की हीरक जयंती के अवसर पर हम उन वीर सेनानियों शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करें जिनके बलिदान से देश को आजादी मिली है।
देश की सीमा पर अपने प्राणों के दांव लगाकर हम सबकी रक्षा करने वाले वीर जवानों को भी हम सबको नमन करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम, संयुक्त संचालक कोष आरके प्रजापति तथा कमिश्नर कार्यालय के एवं कर्मचारी शामिल रहे।
Created On :   16 Aug 2021 1:47 PM IST