विवादों में आए सीएम राईज विद्यालय शाहनगर के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर ने हटाया 

Collector removed the principal in charge of CM Rise School Shahnagar who came in controversies
विवादों में आए सीएम राईज विद्यालय शाहनगर के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर ने हटाया 
पन्ना विवादों में आए सीएम राईज विद्यालय शाहनगर के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर ने हटाया 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। विद्यालय की दो छात्राओ द्वारा की गई छेडछाड़ एवं मानसिक प्रताडऩा से संबंधित आरोप के बाद शासकीय सीएम राईज स्कूल शाहनगर में उपप्राचार्य में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से उनके प्रभारी प्राचार्य के  पद से हटाये जाने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा प्रभारी प्राचार्य राजपूत को पद से हटाये के साथ्ज्ञ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर कमिश्नर सागर संभाग को प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। कलेक्टर पन्ना द्वारा सीएम राईज विद्यालय शाहनगर के प्रशासनिक एवं वित्तीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए विद्यालय में पदस्थ उच्च माध्यमिक  शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौबे को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौपी गई है।

पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कक्षा १२वीं में पढऩे वाली दो छात्राओं द्वारा बीते दिनों शाहनगर थाने में एक आवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजपूत पर छेड़छाड़ एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जानें के आरोप लगाये गये थे संबंधित आवेदन को पुलिस द्वारा जांच में लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रारंम्भिक स्थिति में छात्राओं के शिकायती आवेदन में लगा गये आरोप में तत्कालिक रूप से संदिग्ध मानते हुए जांच किये जाने की कार्यवाही शिकायाती आवेदन में लेख की गई है इसी बीच छात्राओं द्वारा लगाए गए कथित आरोपो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर जांच करवाई  की गई तथा जांच कमेटी का प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को प्रेषित किया गया कलेक्टर द्वारा जांच समिति के प्रतिवेदन के बाद प्रभारी प्राचार्य को श्री राजपूत को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाये जाने की कार्यवाही की गई है। 

Created On :   15 April 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story