जनवरी के अंत तक कृषि मंडी में लगेगा मिर्ची बाजार

Chilli market will be held in Krishi Mandi by the end of January
जनवरी के अंत तक कृषि मंडी में लगेगा मिर्ची बाजार
चंद्रपुर जनवरी के अंत तक कृषि मंडी में लगेगा मिर्ची बाजार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले में बड़े पैमाने पर लाल मिर्च की पैदावार की जाती है। इसके बाजवूद जिले में मिर्च बाजार न होने की वजह से जिले के मिर्ची उत्पादकों को नागपुर में मिर्ची बेचने जाना पड़ता है। इसकी वजह से किसानों का समय और पैसा बर्बाद होता है। किसानों की समस्या को देखते हुए चंद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति ने यहां लाल मिर्च बाजार शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत जनवरी माह के अंत तक यहां बाजार समिति परिसर में मिर्च बाजार लगाने की तैयारी शरू है। इस तरह की जानकारी कृउबास के सचिव संजय पावडे ने दी है।  उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर जिले के राजुरा, कोरपना, गोंडपिपरी, बल्लारपुर, चिमूर, नागभीड़, चंद्रपुर आदि तहसीलों में अन्य फसलों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर मिर्च की पैदावार की जाती है।

पहले चंद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति के उपबाजार कोठारी में मिर्ची बाजार लगता था। किंतु बाजार का स्वरूप छोटा था, जिसकी वजह से चुनिंदा किसान ही कोठारी बाजार में मिर्च बेचने के लिए जाते थे। वहीं जिले के ज्यादातर किसान यह नागपुर के बाजार में अपनी मिर्च बेचने के लिए जाते है। दौरान समय और पैसे के साथ शारीरिक और मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की इस समस्या को देखते हुए पिछले कुछ माह से चंद्रपुर कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों ने यही पर मिर्ची बाजार लगाने के संबंध में परीक्षण शुरू कर दिया था। बाजार शुरू करने के लिए पिछले कुछ दिनों से दौरे भी चल रहा हैं। दौरे के दौरान मिर्च उत्पादक किसानों से बातचीत की गई। इसमें किसानों से सकारात्मक प्रतिसाद मिला। इसलिए कृषि उत्पन्न समिति के परिसर में ही मिर्ची बाजार लगाने की तैयारी चल रही है। जल्द ही यह बाजार शुरू हो जाएगा, ऐसी जानकारी कृउबास के सचिव पावडे ने दी है।

Created On :   17 Jan 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story