मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री!

Chief Minister I met the workers associated with the Corona Volunteer Campaign!
मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री!
मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री!

डिजिटल डेस्क | रीवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन सभागार रीवा में आयोजित कोरोना नियंत्रण बैठक के पूर्व मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री जी को जिले में मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत संचालित सामुदायिक सेवा गतिविधियों व कुल पंजीकृत वालेंटियर के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से कोरोना वालेंटियर से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

कोरोना वालेंटियर तमन्ना अंसारी ने कोविड मरीजो व जरूरतमंदों को घर घर भोजन पहुचाने, सुनीता साकेत ने किल कोरोना अभियान के माध्यम से घर-घर सर्वे करने व संक्रमितों को आईशोलेट कराने में सहयोग करने, सीता सिवते ने घर मे आईशोलेट मरीजो से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सामग्री पहुचाने की जानकारी मुख्यमंत्री जी को दी।

अमर भारती ने घर-घर मे संपर्क कर 45 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण कराने व मास्क लगाने हेतु रोको टोको अभियान संचालित करने की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी से चर्चा उपरांत अच्छे कार्यों के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। कोरोना वालेंटियर द्वारा सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री को अभियान की कैप भेंट की गई।

Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story