कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 6 नेताओं के यहां ईडी के छापे

Chhattisgarh: ED raids 6 leaders ahead of Congress National Convention
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 6 नेताओं के यहां ईडी के छापे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 6 नेताओं के यहां ईडी के छापे

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आगामी 24 फरवरी से नवा रायपुर में शुरू होने जा रहे कांग्रेस के तीन दिनी राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले एक साथ कई कांग्रेस नेता ईडी के रॉडार पर आए। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित 6 कांग्रेस नेताओं पर सोमवार सुबह ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय)  की टीम ने छापा मारा। ईडी ने ये कार्रवाई कोयला लेवी घोटाले को लेकर की है। छत्तीसगढ़ में 4 दिन बाद, यानी 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हाने जा रहा है, इसमें सोनिया गांधी और राहुल भी आएंगे। इससे पहले पड़े ईडी के छापों से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि ये कार्रवाई अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए है। उधर नईदिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा ‘पिछले 9 सालों में ईडी ने जो रेड की हैं उसमें 95 प्रतिशत विपक्षी नेता हैं और सबसे ज्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है।’

जिनके यहां छापा सभी को महाधिवेशन में जिम्मेदारी

रामगोपाल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं, गिरीश देवांगन को प्रदेश प्रभारी ने महाधिवेशन में बड़ी जिम्मेदारी दी है। विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी भी इसी काम से जुड़े हुए हैं।

छापों से कांग्रेस नहीं डरेगी : बघेल

ईडी की सुबह से चल रही कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार दोपहर प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और अपने 9 मंत्रियों साथ राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने ईडी के छापे को राजनीतिक हमला बताते हुए कहा, कांग्रेस ऐसी दमनकारी कार्रवाई के आगे झुकेगी नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब-जब कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा कदम उठाती है, यहां छापे पड़ते हैं। उन्होंने इस छापे को कांग्रेस महाधिवेशन को असफल करने की कोशिश बताते हुए कहा, भाजपा सरकार कितनी भी कोशिश कर ले हम महाधिवेशन को असफल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी से इस कदर डर चुकी है कि विपक्ष की आवाज उठाने नहीं दे रहे हैं।

Created On :   20 Feb 2023 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story