करंट लगने से ही हुई बाघिन की मृत्यु 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
चंद्रपुर करंट लगने से ही हुई बाघिन की मृत्यु 

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। माजरी रेलवे गेट से आधा कीलोमीटर दूरी पर रेलवे लाइन से तीस मीटर के फासले पर पंढरी महादेव पाटेकर के खेत में 6 वर्ष की बाघिन का शव बिजली के तार में लिपटा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि बाघिन की मौत करंट से हुई है किंतु सोलर बैटरी से अथवा एमएसईबी के तार से हुई इसकी जांच जारी है। इस बीच आरोपी  पुनेश पाटेकर को न्यायालय मेें पेश किए जाने पर एक दिन के लिए एफसीआर में भेज दिया है।  दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने 15 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे रेलवे के कंट्रोल रूम को इस घटना स्थल पर चार बाघ घूमने की जानकारी दी थी इसलिए अन्य बाघों पर नजर रखने के लिए  11 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं परंतु अन्य बाघों की कोई भी हलचल किसी भी कैमरे में कैद नहीं हो पाई । यह जानकारी वन विभाग के भद्रावती वन परिक्षेत्र अधिकारी एच.पी. शेंडे ने दी। आरोपी का कहना है वन्यजीवों से संरक्षण हेतु सोलर बैटरी का करंट लगाया था परंतु वनविभाग के आला अफसर की माने तो 2000 वाट का करंट लगा होगा इसलिए एमएसईबी की बिजली चोरी से ली गयी?आरोपी के खेत से बिजली तार गये हैं क्या गए हंै तो कितनी दूरी पर है यह सारी जांच के लिए एमएसईबी अधिकारी से भी पूछताछ जारी है।  रेलवे आरपीफ के अधिकारी कृष्णचंद राय ने वन विभाग को जानकारी दी थी कि दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने चार बाघों को देखा था इसलिए उस लोको पायलट और रेल विभाग से भी पूछताछ की जाएगी , ऐसी जानकारी वन विभाग के अधिकारी ने दी।
 

Created On :   17 Jan 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story