कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाएं सभी त्‍यौहार - कलेक्‍टर जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक संपन्‍न!

Celebrate all the festivals by following the Corona guide line - Collectors District Level Peace Committee meeting is over!
कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाएं सभी त्‍यौहार - कलेक्‍टर जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक संपन्‍न!
कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाएं सभी त्‍यौहार - कलेक्‍टर जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक संपन्‍न!

डिजिटल डेस्क | गुना विभिन्‍न त्‍यौहारों के मद्देनजर तथा कोरोना गाइड लाईन के पालन में सभी के सहयोग के उद्देश्‍य से जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुयी। बैठक में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, अपर कलेक्‍टर श्री विवेक रघुवंशी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन, सहित समि‍ति के सदस्‍यगण मौजूद रहे। कलेक्‍टर ने समिति के सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है। यदि हम कोरोना गाइड लाईन का पालन करेंगे तो तीसरी लहर से बचे रह सकते हैं। अत: आप सभी से अनुरोध है कि सभी त्‍यौहार शांति सदभाव और भाईचारे के साथ मनाएं।

इसके साथ ही कोरोना गाइड लाईन का पालन कराने में जिला प्रशासन की मदद करें। वर्तमान में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश लागू है, अत: सभी त्‍यौहार कोरोना गाइड लाईन के मुताबिक मनाए जाएं। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि जिले में वैक्‍सीनेशन का कार्य जारी है। 18 वर्ष से ऊपर की 9 लाख आबादी को टीका लगना है। अभी केवल साढे़ तीन लाख लोगों का ही वैक्‍सीनेशन हुआ है। जब तक हम 100 प्रतिशत वैक्‍सीनेशन नही करते, हमें कोरोना से सतर्क रहना है। उन्‍होंने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत आगामी समय में जो भी छूट आयेगी, आपको दी जायेगी। सभी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद। भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दूसरी लहर में हमनें जो नुकसान उठाया है, भविष्‍य में ऐसी स्थिति न बने।

इसके लिए हमें शासन के नियम, निर्देशों का पालन करना है। जो भी कोरोना गाइड लाइन बनी है वह हमारी सुरक्षा के लिए बनी है। मेरा सभी से अनुराध है कि 6 माह हम सख्‍ती से कोरोना गाइड लाईन का पालन करें, तो गुना में तीसरी लहर नही आयेगी। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी लोग शांति, सदभाव एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए त्‍यौहार मनाएं। पुलिस प्रशासन आपको हर कदम पर सहयोग देने के लिए तैयार है। जिले में शांति व्‍यवस्‍था कायम रहे, इसके लिए हम निरंतर प्रयत्‍नशील हैं। बैठक में सभी सदस्‍यगण द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये गये। जिसके संबंध में कलेक्‍टर द्वारा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए गये। बैठक में सर्व श्री सुमेर सिंह गढ़ा, नुरूल हसन नूर, मिस्‍बाह नूर, सुनील मालवीय, नुरूल्‍ला युसुफजई, धर्मेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, सुरेश शर्मा, सैयद इसरार हुसैन, लक्ष्‍मीनारायण ओझा, राजेन्‍द्र सिंह कुशवाह, इदरीस खां, मो. आसिफ, अमीरउल्‍लाह रामप्रकाश शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   17 July 2021 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story