र्दुघटना में मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज

Case filed against motorcyclist in accident
र्दुघटना में मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज
पन्ना र्दुघटना में मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक १३ अप्रैल को इमलिया भूरेखा से अमानगंज की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को एक अन्य मोटरसाइकिल के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक व तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए ठोकर मार दी गई थी जिससे मोटरसाइकिल में सवार रामकिशोर दहायत पिता दयाराम दहायत उम्र ४२ वर्ष निवासी ग्राम इमलिया भूरेखां थाना गुनौर एवं उसकी मां श्रीमती भग्गी बाई दहायत घायल हो गए थे। घटना के संबध में फरियादी रामकिशोर दहायत द्वारा दिनांक ३० अप्रैल को थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-६४३८ के चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना की हुई रिपोर्ट के अनुसार दिनांक १३ अप्रैल को रामकिशोर दहायत पिता दयाराम दहायत उम्र ४२ वर्ष निवासी इमलिया भूरेखा थाना गुनौर अपनी मां श्रीमती भग्गी बाई दहायत की दवाई कराने के लिए इमलिया से अमानगंज आ रहा था मोटरसाइकिल अजय दहायत चला रहा था। जैसे ही घटारी पेट्रेल पम्प के पास पहुंचे तो सामने से एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मेरी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे हम लोग मोटरसाइकिल सहित सडक में गिर गए। मेरे दाहिने पैर की पिडरी, कंधा, बांया पसली व सिर में चोटें आईं हैं तथा मां भग्गी बाई की रीढ की हड्डी, कमर व सिर में पीछे की तरफ से मुंदी चोटें आईं हैं। मोटरसाइकिल चालक भी अपनी मोटरसाइकिल सहित वहीं गिर गया। मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-६४३८ का चालक मोटरसाइकिल को लेकर इसके बाद भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तथा उसकी मां को अमानगंज अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सक द्वारा मां को कटनी रेफर कर दिया गया। 

Created On :   2 May 2023 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story