बगैर परमिशन 728 पेड़ों की कटाई करने वाले जमीन मालिक व जेसीबी चालक पर मामला दर्ज

Case filed against landowner and JCB driver for felling 728 trees without permission
बगैर परमिशन 728 पेड़ों की कटाई करने वाले जमीन मालिक व जेसीबी चालक पर मामला दर्ज
नागपुर बगैर परमिशन 728 पेड़ों की कटाई करने वाले जमीन मालिक व जेसीबी चालक पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नारा श्मशान घाट के पास 4-5 एकड़ में बिना अनुमति जेसीबी से करीब 728 पेड़ों को जड़ सहित उखाकर उन्हें काटने के आरोप में जरीपटका  पुलिस ने दो आरोपियों पर धारा 21 (1) व 8 के तहत मामला दर्ज किया है। जिन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें जमीन मालिक दुर्गाप्रसाद मैकूलाल जायस्वाल  (40) गणेशभवन कमाल चौक और जेसीबी (एमएच 49 ए- 5876) के चालक का समावेश है। आरोपियों ने पेड़ कटाई का कारनामा 22 से 26 फरवरी के दरमियान किया। दोनों आरोपियों पर गत 28 फरवरी को मनपा के उद्यान अधीक्षक अमोल हरिशचंद्र चौरपगार (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। 

ये था मामला 
उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि खसरा नंबर 200/3, 200/4 व 204/3, नारा रोड पर नारा श्मशान घाट के बगल में नाले से लगकर खुली जमीन पर विविध प्रजाति के पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की गई। जेसीबी की मदद से आरोपी दुर्गाप्रसाद जायस्वाल ने करीब 700 छोटे पेड़, बबूल के 17, शोबबूल के 3, नीम के 2, शेवगा के 2, किन्हीं के 1 और करंजी के 3 पेड़ सहित करीब 728 पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ा। यह पेड़ मनपा के किसी अधिकारी की अनुमति लिए बिना ही काट डाले।
 

Created On :   2 March 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story