विवाह समारोह में जा रहे युवाओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 मृत

Car accident of youth going to marriage ceremony, 1 dead
विवाह समारोह में जा रहे युवाओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 मृत
हादसा विवाह समारोह में जा रहे युवाओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 मृत

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा(चंद्रपुर)। तहसील के डोंगरहलदी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने चंद्रपुर के लालपेट निवासी 6 मित्र गए थे। पोंभुर्णा आईटीआई समीप नाले के सामने दो कार अापस में टकरा गई। दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना  साेमवार की दोपहर पोंभुर्णा पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई। मृतक का नाम चंद्रपुर के लालपेठ निवासी हिमेश दुर्जन देवांग (28) है, जबकि जख्मियों में लालपेठ निवासी अंकित डुंबरे (31), आकाश वानखेडे  (24), दुर्गापुर निवासी दीपक निखोडे (30), बल्लारपुर निवासी निखिल सोनटक्के (28) तथा सतीश ज्ञानेश्वर हरडे (30) समावेश है।  चंद्रपुर लालपेठ के 6 युवक विवाह समारोह में शामिल होने डोंगरहलदी आए थे। विवाह को समय होने पर वे पोंभुर्णा में कामकाज के सिलसिले में आए, जिसके बाद वे काम निपटाकर वापस पोंभुर्णा से डोंगरहलदी जाते समय रफ्तार से जा रही अल्टो कार  क्र. एमएच 34 बीवी 3164 से संतुलन बिगड़ गया, जिससे सामने से आ रही इको वैन एमएच 34 बीआर 0849 वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि अल्टो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक की मौत हो गई। वाहन में सवार अन्य पांच गंभीर जख्मि हुए। साथ ही इको वैन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुंदोजवार देवाड़ाखुर्द ने दुर्घटना की जानकारी देकर घटनास्थल पर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों  को उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल पोंभुर्णा पहुंचाया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने हिमेश देवांग को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पोंभुर्णा पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी। मामले की जांच थानेदार मनोज गदादे के मार्गदर्शन में सुरेश बोरकुटे व पोंभुर्णा पुलिस कर रहे है। बता दें कि रविवार को  सिंदेवाही तहसील के पलसगांव (चिखलगांव) समीप बारातियों से भरी निजी बस का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस पलट गई। दुर्घटना में 14 बाराती घायल हो गए थे। शादी समारोह का सीजन शुरू है इसलिए ट्राफिक विभाग ने सभी से वाहनों को उचित तरीके से चलाने की अपील की है।

Created On :   25 April 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story