स्वच्छता प्रतिज्ञा उपक्रम में बल्लारपुर नप राज्य में द्वितीय

Ballarpur NP is second in the state in cleanliness pledge initiative
स्वच्छता प्रतिज्ञा उपक्रम में बल्लारपुर नप राज्य में द्वितीय
देश में नप ने पाया 9 वां क्रमांक स्वच्छता प्रतिज्ञा उपक्रम में बल्लारपुर नप राज्य में द्वितीय

 डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर। केंद्र शासन के स्वच्छ उत्सव 2023 अभियान अंतर्गत स्वच्छता प्रतिज्ञा उपक्रम में बल्लारपुर नगर परिषद ने सहभाग लेकर कुल 67,561 प्रतिज्ञा दर्ज की गई। इसमें बल्लारपुर नगर परिषद में राज्य में दूसरा और देश में 9 वें स्थान पर है। नगर परिषद के मुख्याधिकारी एवं प्रशासक विशाल वाघ के नेतृत्व में गठित प्रतिज्ञा पंजीयन समिति के पास उक्त काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रतिज्ञा पंजीयन समिति में दीपक पंडित (अंतर्गत लेखा परीक्षक), रीना बहोत (शिक्षा लिपिक), मंगेश सोनटक्के (शहर समन्वयक) साथ ही मनोज डोमले, सुनीता नन्नेवर, प्रणाली पाटिल यह 3 डेटा एन्ट्री आपरेटर थे। मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल जो इससे पूर्व बल्लारपुर नगर परिषद में मुख्याधिकारी पद पर कार्यरत थे। उन्होंने उक्त उपक्रम में सहभाग लेकर कुल 163688 प्रतिज्ञा दर्ज चंदपुर मनपा को महाराष्ट्र में चौथा और देश स्तर पर 5 वां स्थान दिलाया है। नागपुर विभाग से केवल चंद्रपुर मनपा और बल्लारपुर नगर परिषद ही देश स्तर पर प्रथम 10 में स्थान पाने में सफल हुए हैं। नागपुर विभाग से कुल 65 प्रश प्रतिज्ञा दर्ज की गई है। उपक्रम को मिली सफलता पर विशाल वाघ ने सभी का आभार माना। प्रतिज्ञा पंजीयन गट, सभी अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक, सेवानिवृत्त कर्मचारी साथ ही सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग की स्तुति की है।
 

Created On :   12 April 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story