सहायक लेखाधिकारी ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Assistant Accounts Officer arrested taking bribe of two and a half thousand rupees
सहायक लेखाधिकारी ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
चंद्रपुर सहायक लेखाधिकारी ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क.  वरोरा (चंद्रपुर)। पंचायत समिति वरोरा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सहायक के सेवाकाल का 6,56,600 रुपए का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने वाले वरोरा पंचायत समिति के सहायक लेखा अधिकारी आनंद गुरुदास कांबले को चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की टीम ने 2,500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।शिकायतकर्ता पंचायत समिति वरोरा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सहायक के रूप में सेवारत थे। निर्धारित आयु के अनुसार 31 मई 2022 को सेवानिवृत्त हुए। शिकायतकर्ता के अवकाश की समतुल्य राशि 6,56,600 रुपए का बिल पास करने के लिए पंस वरोरा के सहायक लेखा अधिकारी आरोपी आनंद कांबले ने 4,000 रुपए रिश्वत मंागी किंतु शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा न होने से चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर 4 जनवरी को समझौते के बाद बिल पास करने के लिए 2500 रुपए में बात तय हो गई। इस आधार पर गुरुवार को पंचायत समिति वरोरा में पंचों के समक्ष एसीबी की टीम ने लेखाधिकारी आनंद कांबले को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई नागपुर के पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, चंद्रपुर के पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में थानेदार जीतेंद्र गुरनुले, कार्यालय के कर्मचारी संदेश वाघमारे आदि ने की है। 

Created On :   6 Jan 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story