आकांक्षा योजना के लिए एक जून तक अपडेट कर सकते हैं आवेदन!

Applications for Akanksha scheme can be updated by June 1!
आकांक्षा योजना के लिए एक जून तक अपडेट कर सकते हैं आवेदन!
आकांक्षा योजना के लिए एक जून तक अपडेट कर सकते हैं आवेदन!

डिजिटल डेस्क | राजगढ़ मप्र शासन के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आकांक्षा योजना के अंतर्गत सत्र 2020-21 तथा 2021-22 हेतु आवेदन अपडेट करने की तिथि बढ़ाकर 01 जून 2021 कर दी गई है। आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश द्वारा समस्त सहायक आयुक्त एवं समस्त जिला संयोजक जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश को विभागीय आकांक्षा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अपडेट करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आकांक्षा योजना के अंतर्गत सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के लिए MPTAAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी।

इसके साथ ही अधिकांश विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर आवेदन फार्म में कक्षा 10वी में प्राप्त अंको का प्रतिशत एवं अनुक्रमांक सही नही भरे जाने तथा रिक्त छोड देने से तैयार की जाने वाली मेरिट सूची में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाना संभव नही हो पा रहा है। इस कारण से पोर्टल के माध्यम से पूर्व में किए गए आवेदन पत्र से विद्यार्थियों को कक्षा 10वी में प्राप्त अंकों के प्रतिशत, अनुक्रमांक, दूरभाष क्रमांक, परीक्षा एवं कोचिंग स्थान संबंधी वरीयता को अपडेट करने/भरने के लिए पोर्टल को पुनः 26 मई से 01 जून 2021 तक अध्यतन कर उक्त जानकारी को करने/भरने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत पूर्व में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों उपरोक्त अनुसार जानकारी अपने आवेदन मे 01 जून तक अद्यतनभर सकेंगे। इस अवधि में नए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसके पश्चात भी विद्यार्थी के आवेदन में जानकारी रिक्तविसंगति पूर्ण भरे जाने पर संबंधित विद्यार्थी के आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।

Created On :   29 May 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story