किसानों की फसल बर्बाद कर रही माहू
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। पहले लंबी बारिश फिर सर्दी और अब एकाएक तापमान में घटा-बढी किसानों की फसलों को चौपट कर रही है। मोहन्द्रा अंचल में फूल-फराव पर आई मसूर, सरसों और धनिया की फसल में माहू कीट के प्रकोप में किसानों की नींद उड़ाई हुई है। मोहन्द्रा सहित आसपास के इलाकों में हालत यह है कि सडक़ में दो पहिया वाहन चलाना भी वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो रहा है। बस्ती के बीचों बीच भी माहू कीट जमकर उड़ रहा है। टिकरी के किसान बोधन पटेल, नत्थू पटेल, पन्नालाल साहू, सुंदर लाल पटेल, ब्रिजलाल पटेल, बखत लाल पटेल और मिठुआ साहू ने बताया कि अभी फसल आने में एक महीना शेष है। माहू कीट के प्रकोप को देखकर लग रहा कि यह कीट अगर ऐसे ही मसूर, राई और धनिया के फूलों का रस चूसता रहा तो हमारी फसल की पैदावार आधी हो जाएगी। नत्थू पटेल ने बताया कि माहू कीट के प्रकोप के कारण हमारे सरसों के खेत में फूल तो आया लेकिन फल नहीं आए। बोधन पटेल ने बताया कि हमने 1 एकड़ में 500 एमएल दवा का छिडकाव कराया और इस कार्य में 1000 रूपए मजदूरी में खर्च कर दिये लेकिन माहू कीट का प्रकोप कम नहीं हुआ। किसानों के ऊपर आई इस आफत के बीच कृषि विभाग के अधिकारियों सहित ग्राम सेवक तक सभी लापता जान पड़ते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम सेवक यहां कभी आते ही नहीं है। यदा-कदा कागजी कार्यवाही पूरी करने आए भी तो दो-चार लोगों से मिलकर औपचारिकता पूरी कर निकल लेते हैं।
इनका कहना है
पूरे पवई विकासखंड में केवल चार ग्राम सेवक हैं एक ग्राम सेवक के पास 50-60 गांव का प्रभार है अब आप ही बताइए काम कैसे हो। जब माहू कीट का प्रकोप शुरू हुआ था तो किसानों की इस समस्या से कार्यालय को अवगत कराया गया था।
एन.एस. राजपूत
प्रभारी ग्राम सेवक मोहन्द्रा
Created On :   15 Feb 2023 10:53 AM IST